संघ का उद्ेश्य जनजातियो के उत्थान के लिये कार्य करना उनको उनके अधिकारों के विषय में बताना है। जैसे जनजसति कानून क्या है सामान्य बोलचाल की भाषा में यह आधनियम अत्याचार निवसरण या अनुसूचित जाति /जनजाति अधिनियम कहलाता है यह अनुसूचित जातियो और जनजातियों में शामिल ब्यक्तियो के खिलाप अपराधो केा दंडित करता है। यह पीडितों को विशेष सूरक्षा और अधिकार देता है।इसी तरह वनाधिकार अधिनियम है इसमें आदिवासियों को जंगल में होने वाली जडी बूटियो .लकडी और जो भी जंगलो में पायी जाने वाली वस्तुये है उन पर उनका अधिकार है आदिवासियो को भी विशिष्ट लोगों की भांति स्वतऩ्त्रता शान्ति और सूरक्षा के जीने का अधिकार होगा उनके प्रति किसी भी तरह के नरसंहार या अन्य किसी प्रकार की हिंसक कार्यवाही नही की जा सकेगी संस्था द्धारा जनजातियों के बीच में जाकर सिलाई कढाई. ब्यूटिशियन कम्प्यूटर आदि का प्रशिक्षण का कार्य भी कराया जाता है जिससे उनके अन्दर के कौशल का विकास हो सके संघ द्वारा बहुत सारी गतिविधयां समय समय पर करायी जाती है जिससे उनके अन्दर छिपे कौशल का विकास हो सके असदिवासी भी एक सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें।